Patna: पटना हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की आईडी पर धमकी भरा ईमेल आया है। मेल में लिखा गया है कि भारत के कई कोर्ट को निशाना बनाया जाएगा। इसके बाद हाई कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। सूचना मिलते ही पटना पुलिस और एटीएस की टीम मौके पर पहुंची है। एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड को भी बुलाया गया है। टीम स्निफर डॉग्स की मदद से हाई कोर्ट कैंपस की जांच की जा रही है।
मौके पर कोतवाली पुलिस के साथ कोतवाली लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद भी मौके पर पहुंच गए है। बेली रोड के आसपास भी सिक्योरिटी कड़ी कर दी गई है। फिलहाल किसी तरह का सुराग नहीं मिला है। प्रशासनिक अधिकारी भी कुछ कहने से इनकार कर रहे हैं। फिलहाल पटना हाई कोर्ट के अंदर और बाहर की सुरक्षा तगड़ी कर दी गई है। किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है।
पटना हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पूरे मामले से पटना के सीनियर एसपी को अवगत कराया गया है। उच्च न्यायालय के परिसर को घेरकर जांच की जा रही है। कहीं कोई चूक ना रह जाए, इसकी भी पड़ताल हो रही है।