Patna News: बिहार में विधानसभा चुनाव हाेने से पूर्व बिहार के सुपर कॉप कहे जाने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने आखिकार राजनीति में अपना कदम रख दिया है। इसके लिए उन्हाेंने अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनायी है जिसका नाम हिंद सेना रखा गया है। पार्टी के ऐलान के साथ शिवदीप लांडे ने यह भी ऐलान किया है कि उनकी पार्टी बिहार के 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

शिवदीप लांडे ने मंगलवार काे पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि उनकी पार्टी बिहार में कास्ट फैक्टर से हटकर सभी धर्म जात के लोगों के लिए काम करेगी और पार्टी में सभी को एक समान मौका मिलेगी। उनकी पार्टी 243 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी। 243 सीट पर उम्मीदवार कोई भी हो चुनाव शिव दीप लांडे ही लड़ेंगे।
पूर्व आईपीएस अधिकारी ने बताया कि उनकी ‘हिंद सेना पार्टी’ पार्टी लोगों के लिए काम करेगी। पार्टी का उद्देश्य जात-पात, धर्म और वोट बैंक की राजनीति से हटकर एक साफ-सुथरी व्यवस्था देना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश को अब एक नए नेतृत्व की आवश्कता है जो ईमानदारी, ऊर्जा और विकास की बात करे, न कि पुराने नारों से लोगों को बहकाए।
शिवदीप लांडे ने कहा कि जिस तरह उन्होंने बिहार पुलिस में अपने कार्यकाल के दौरान सभी के लिए एक समान काम किया। वैसे ही वो राजनीति में भी हर क्षेत्र और हर तबके के लोगों के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जब वो पुलिस विभाग में सेवा दे रहे थे तब वो केवल एक जिला तक ही सीमित थे अन्य लोगों के भलाई के लिए वो कुछ भी नहीं कर पाते थे तब से उन्होंने ने राजनीति में आने का मन बनाया था।
शिवदीप लांडे के इस्तीफा सौंपने के बाद से ही उनकी राजनीति में एंट्री को लेकर खबरें सामने आ रही थी हालांकि शिवदीप लांडे लगातार अपनी राजनीति में एंट्री को गलत बता रहे थे। कुछ दिन पहले ही लांडे ने “रन फॉर सेल्फ” नामक एनजीओ भी शुरु किया था। जिसके तहत वो सभी जिलों में युवाओं के साथ दौड़ लगा रहे थे। अब उन्होंने ऑफिशियली राजनीति में एंट्री ले ली है।