पटना। तेज ठंड़ी हवा और बारिश की हल्की फुहारें के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के ऐतिहासिक गांधी मैदान सोमवार को सुबह नौ बजे ध्वजारोहण किया।इससे पूर्व उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने देश के आजादी की लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रत्रा सेनानी को याद किया तथा कहा कि उनके योगदान के कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान तीनों सेनाओं के योगदान को भी उन्होंने याद किया। साथ ही राष्ट्रमंडल खेलो में खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर उन्हें बधाई दी।
समारोह में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने इस साल सूखे को लेकर अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस साल औसत से 39 फीसदी कम बारिश हुई है। जिसके कारण खेतों में 80 फीसदी ही धान की रोपनी का काम किया जा सका है। हमारी सरकार की कोशिश है कि सभी किसानों को सिंचाई के लिए किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए हर एक किसान को डीजल पर 75 रुपए प्रति लीटर अनुदान दिया जा रहा है।
उन किसानों के लिए मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा की जो अब तक धान की रोपनी नहीं कर पाए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि ऐसे सभी किसानों को कम अवधि वाले फसल के बीज निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि उन्हें भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं उठाना पड़े। अब तक डीजल अनुदान को लेकर एक लाख से अधिक किसानों के आवेदन मिल चुके हैं. जिसमें अब 11,243 किसानों को लाभ दिया जा चुका है। सीएम ने बताया कि इसके साथ ही सिंचाई के लिए 16 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। साथ ही सिंचाई में दिक्कत न हो, इसके लिए खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर को बदला जा रहा है
समारोह को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। ध्वजारोहण के बाद नौ विभागों की झांकियां निकाली गयी।ध्वजारोहण के बाद नौ विभागों की झांकियां निकाली गई. सुरक्षा को देखते हुए 51 स्थानों पर 85 मजिस्ट्रेट एवं पुलिस की तैनाती की गई है। इमरजेंसी के लिए जिला प्रशासन का कंट्राेल रूम सक्रिय है।इससे पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आवास पर ध्वजारोहण किया।