Patna: बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री अपनी पांच दिवसीय पटना दौरे पर हैं।नौबतपुर के तरेत पाली गांव में आयोजित कार्यक्रम में लाखों लोगों को हनुमंत कथा सुना रहे हैं। इसी बीच मंगलवार को बाबा बागेश्वर पटना के महावीर मंदिर पहुंचे और बजरंगबली के दरबार में हाजिरी लगाई।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मंदिर में पूजा अर्चना की और भगवान के दर्शन किए। इस दौरान मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग बागेश्वर सरकार की एक झलक पाने के लिए उतावले दिखे। आज सुबह से ही यह संभावना जताई जा रही थी कि बाबा बागेश्वर बजरंगबली के दर्शन के लिए पटना के महावीर मंदिर में पहुंच सकते हैं।
महावीर मंदिर के आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि हनुमंत कथा के आयोजकों ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के महावीर मंदिर में पहुंचने की जानकारी दी थी लेकिन यह जानकारी नहीं दी गई थी कि बाबा बागेश्वर किस समय मंदिर पहुंचेंगे। पहले कहा जा रहा था कि 17 मई को हनुमंत कथा समाप्त करने के बाद बाबा बागेश्वर महावीर मंदिर पहुंचेंगे लेकिन मंगलवार होने के कारण आज ही वे दर्शन के लिए मंदिर पहुंच गए। इस दौरान भीड़ को संभालने में मंदिर प्रबंधन और पुलिस के पसीने छूट गए। महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद बाबा बागेश्वर तरेत के लिए रवाना होंगे, जहां लाखों भक्तों के बीच आज चौथे दिन की हनुमंत कथा सुनाएं।