Patna: वर्ष 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के विजय उत्सव के अवसर पर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के विजय उत्सव पर रविवार को यहां आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल आर्लेकर व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए और बाबू वीर कुंवर सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मौके पर मुख्यमंत्री कुमार ने कहा कि वीर कुंवर सिंह के विजय उत्सव पर हर साल कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। स्थानीय लोगों ने यहां बाबू वीर कुंवर सिंह की मूर्ति स्थापित की है, यह बड़ी खुशी की बात है। बाबू वीर कुंवर सिंह का देश के लिए बहुत बड़ा योगदान है, यह सभी लोगों को मालूम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति में मिट्टी में मिलाने संबंधी पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग ऐसा कह रहे हैं, उनको कहिए कि मुझे मिट्टी में मिला दें। हम कभी इस तरह की बात नहीं बोलते हैं, जो इस तरह के शब्दों का प्रयोग करता है तो समझ लीजिए उनके पास बुद्धि नहीं है। ऐसे आदमी को जो मन में आए वो बोले। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की हम कितनी प्रशंसा करते हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि समय आने पर सब बता देंगे। जब हम सब लोगों से मिल लेंगे तो आप लोगों को सबकुछ बता देंगे। अभी इस तरह के सवाल का कोई मतलब नहीं है। हम तो ज्यादा-से-ज्यादा विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं। अपने लिए कुछ नहीं चाहते हैं। हमारी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है। हम तो पूरे देश के लिए सोच रहे हैं। कुछ लोग पूरे देश के इतिहास को बदलने के चक्कर में हैं। इतनी बड़ी आजादी की लड़ाई लड़ी गई, उसे नई पीढ़ी को जानना चाहिए लेकिन कुछ लोग सबकुछ बदल देना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि जब सब लोग मिलकर रहेंगे तो देश सुरक्षित रहेगा। इसके लिए हम काम कर रहे हैं। कुछ लोगों ने नई टेक्नोलॉजी पर कब्जा कर लिया है, पुरानी चीजों को खत्म किया जा रहा है। हम पूरे देश में विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हुए हैं। बहुत लोगों से बातचीत हो चुकी है, अभी कुछ और लोगों से बात करेंगे।