Ramgarh: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सौंदा बस्ती निवासी सह विधायक अम्बा प्रसाद के प्रतिनिधि राजकिशोर बाउरी उर्फ बितका बाउरी की हत्या से कोयलांचल भुरकुंडा सहित आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। आक्रोशित ग्रामीणों और कांग्रेसियों ने हत्या के विरोध में रविवार सुबह से ही भुरकुंडा-पतरातू-सयाल मार्ग को ब्रेकेटिंग कर पूरी तरह से जाम कर दिया। लगभग 10 घंटे तक सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा। इसके कारण आमजन तो दूर परीक्षार्थियों को भी भारी परेशिनियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान सौंदा बस्ती क्षेत्र की सभी दुकाने बंद थी। विधायक अम्बा प्रसाद के मौजूदगी में मृतक की पत्नी सपना देवी के लिखित आवेदन पर भुरकुंडा ओपी में मामला दर्ज हुआ है। इसमें सात लोगों को नामजद बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार की देर शाम बितका बाउरी की सौंदा बस्ती पेट्रोल पंप के समीप बाईक पर सवार तीन अपराधियों ने गोली मारकर मौत हत्या कर दी। घटना के बाद पूर्व मंत्री योगेंद्र साव व विधायक अंबा प्रसाद अस्पताल व घटनास्थल पर पहुंचे थे। सड़क जाम होने से बरका-सयाल क्षेत्र में ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह से ठप हो गई। प्रक्षेत्र के उरीमारी, बिरसा, न्यू बिरसा व भुरकुंडा कोलियरी से कोयला का संप्रेषण नहीं हुआ। क्षेत्र के सौंदा बस्ती, सरैया टोला व पोड़ा गेट जाम रहने व ट्रांसपोर्टिंग ठप होने से सीसीएल प्रबंधन को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है।
आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि बितका बाउरी घर में अकेला कमाने वाला था। राज्य सरकार मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी, बच्चों के पढ़ाई की पूरी व्यवस्था, 10 लाख रूपया मुआवजा व हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। साथ ही ग्रामीणों की मांग थी कि एसपी का तबादला किया जाए। उनके कार्यकाल में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ा है।
अपराधी जल्द होंगे गिरफ्तार: डाॅ. बीरेंद्र चौधरी
मामले पर पतरातू एसडीपीओ डाॅ. बीरेंद्र कुमार चौधरी ने आंदोलनरत ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच पुलिस गंभीरता से कर रही है। दो दिन के अंदर अपराधी हर हाल में पुलिस के गिरफ्त में होंगे। किसी भी हाल में अपराधी बक्शा नहीं जायेगा। उन्होंने बताया कि दोनो पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
घटनाओं को रोकने में पुलिस-प्रशासन फेल : योगेंद्र साव
कांग्रेस नेता बितका बाउरी की हत्या पर पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव ने कहा कि घटनाओं को रोकने में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से फेल हो गई है। आए दिन गोलीबारी जैसी घटनाएं हो रही है। एसपी, डीएसपी, थाना प्रभारी सब कोयला, बालू और अवैध उगाही में लगे हुए है। पुलिस और अपराधियो की सांठ गांठ पूरा खेल चल रहा है। पुलिस और आपराधी मिलकर वसूली कर रहे है। योगेन्द्र साव ने कहा कि पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है।