Motihari: भारत-नेपाल सीमा पर स्थित ऐतिहासिक गंडक बराज से बुधवार को लगभग 1 लाख 39 हजार 300 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया गया,जिससे तटवर्ती वन क्षेत्र समेत पड़ोसी राज्य उत्तर- प्रदेश के समीपवर्ती क्षेत्रों में पानी का जमाव होने की संभावना बढ़ गई है, जिससे ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ चली है और ग्रामीणों में दहशत होने लगी है। गंडक बराज के अधिकारियों की माने तो नेपाल में हो रहे लगातार रुक रुक कर झमाझम बारिश से तराई और पहाड़ी क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
नेपाल से छूटे पानी के कारण गंडक बराज का जलस्तर बुधवार से लगातार बढ़ने के क्रम में है और उम्मीद जताई जा रही है कि गुरुवार की सुबह तक जलस्तर 2 लाख तक के पार पहुंच सकता है।समाचार लिखे जाने तक बुधवार को गंडक बराज का जलस्तर लगभग 1 लाख 39 हजार 300 क्यूसेक पर बना हुआ है। वही आज सुबह से ही गंडक बराज का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।बीते दिनों से लगातार गंडक बराज के जलस्तर में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
कई दिनों से नेपाल के पहाड़ी और तराई क्षेत्रों में हो रही लगातार रुक रुक कर झमाझम बारिश के कारण नेपाल के नारायण घाट से छूटे पानी का प्रवाह गंडक बराज के रास्ते प्रवाहित होने के कारण निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए खतरा बन गया है। सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता कृपया नाथ विश्वास ने बताया कि नेपाल के तराई और पहाड़ी क्षेत्रों में रुक रुक कर लगातार बारिश हो रही है।नारायण घाट से छूटे पानी को गंडक बराज तक आने में लगभग 6 घंटे का समय लगता है।नेपाल में हो रही बारिश को देखते हुए गंडक बराज के जल स्तर के बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता हैं।इस बिंदु को ध्यान में रखते हुए गंडक बराज के सभी कर्मियों को अलर्ट पर रखा गया है।
हरसिद्धि प्रखंड में गंडक नहर का टुटा बांध, कई गांव में घुसा पानी,सैकड़ो में लगी फसल बर्बाद
नेपाल में लगातार हो रही बारिश से गंडक नदी के साथ ही गंडक से निकलने वाली नहरों का भी जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।जिस कारण बुधवार की सुबह जिले के हरसिद्धि प्रखंड स्थित मुरारपुर गुलरिया टोला में गंडक नहर के उपवितरणी का बांध टूट गया। जिससे कई गांवों में पानी घुस गया।नहर का बांध तकरीबन 25- 30 फीट टूटने से सैकड़ों एकड़ में लगी धान का बिचड़ा,सब्जी सहित अन्य फसलें बर्बाद हो गई है। इसके साथ ही पानी में दो बच्चे के डूब जाने से उसकी हालत खराब बतायी जा रही है।दोनो बच्चो का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
बताया गया है,कि पानी के तेज बहाव के कारण मुरारपुर मुख्य लिंक पथ 15 से 20 फीट टूट गया है।स्थानीय लोगो ने बताया कि नहर का बांध टूटने के बाद जेसीबी से बांध मरम्मति का काम किया जा रहा है लेकिन वितरणी का फाटक बंद नही होने के कारण फिलहाल पानी रोकने में सफलता नही मिली है।सिंचाई विभाग के अधिकारियो ने बताया कि वितरणी का फाटक बंद कराने का निर्देश दिया गया है। जल्द हालात पर नियंत्रण कर लिया जायेगा।