Palamu : डालटनगंज-पांकी मुख्य पथ पर लेस्लीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंदरी बस स्टैंड में सोमवार को एक यात्री बस और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गयी। इस दौरान एक युवक बस में फंस गया। बस उसे घसीटते हुए एक किलोमीटर दूर तक ले गयी, जिससे युवक की मौत हो गई और उसका शव क्षत-विक्षत हो गया। घटना के बाद गुस्सायी भीड़ ने जहां बस में आग लगा दी, वहीं उसके चालक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। उसे रांची रिम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पांकी पुलिस को उग्र भीड़ ने खदेड़ दिया। पत्रकारों एवं फोटो लेने वाले लोगों के साथ बदसलूकी की गई। घटनास्थल पर पुलिस मूकदर्शक बनी रही। सूचना मिलने के बाद जिला मुख्यालय से पुलिस के कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। समझाने-बुझाने के बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। घटना दोपहर दो बजे की है।
बताया जाता है कि कुंदरी बस स्टैंड में ऑटो रूकी हुई थी और कुछ यात्री उतर रहे थे। स्थानीय निवासी काशीनाथ विश्वकर्मा के छोटे भाई ओमप्रकाश विश्वकर्मा भी ऑटो (जेएच03डब्लू 2232) से उतरे थे और किराया दे रहे थे। इसी क्रम में डालटनगंज से पांकी की ओर जा रही जेपीएस यात्री बस ने ऑटो में सामने से टक्कर मार दी। इस घटना में ऑटो सवार पांच यात्री जख्मी हो गए जबकि ओमप्रकाश विश्वकर्मा की मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने घायलों को एमआरएमसीएच में भेजा जबकि कुछ लोगों ने भाग रही बस का पीछा किया। बस ओमप्रकाश की डेडबॉडी को घसीटते हुए आगे भाग रही बस ने वन विभाग के चेकनाका को तोड़ दिया। इस बीच ओमप्रकाश की डेडबॉडी वहीं गिर गयी। इसके बाद भी चालक बस को रोकने के बजाए डर से भगाता रहा। करीब एक किलोमीटर आगे रामसागर साहद मोड़ के पास बस को रोका गया। चालक संयोग राम मोची को पकड़कर उसकी जमकर पिटायी की गयी।
इसी क्रम में ग्रामीणों ने बस में सवार यात्रियों को नीचे उतारकर आग लगा दी। इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही। इस घटना के बाद डालटनगंज-पांकी मुख्य मार्ग पर आवागमन ठप हो गया। साहद मोड़ से कुंदरी छठ तालाब तक अफरा-तफरी मची थी। बेकाबू भीड़ ना तो पुलिस को समझ रही थी और ना ही किसी को वीडियो बनाने दे रही थी, जिसके हाथ में मोबाइल देख रही थी छीन ले रही थी। इस दौरान भीड़ की पांकी पुलिस से झड़प भी हुई। ऐसे में थाना प्रभारी उतम तिवारी को पीछे हटना पड़ा।