Palamu: जिला कुम्भकार संघ की ओर से शनिवार को प्रतिवाद मार्च निकालकर लेस्लीगंज के गांधी चौक में पांकी विधायक कुशवाहा डॉ शशिभूषण मेहता का पुतला दहन किया गया। मौके पर आक्रोशित लोगों ने शशिभूषण मुर्दाबाद, विधायक मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहे थे। यह कार्यक्रम रवींद्र प्रजापति एवम उनके घर मे घुसकर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार एवम मारपीट करने के विरोध में किया गया।
प्रदर्शनकारियों के मुताबिक बैरिया डालटनगंज निवासी रविंद्र प्रजापति का बेटा विधायक के यहां गाड़ी चलाने का काम करता था। जो दो महीने पहले गाड़ी चलाना छोड़ दिया। इसी से क्षुब्ध होकर विधायक शशिभूषण मेहता ने रविंद्र प्रजापति के घर पर गए,घर मे रविंद्र के नही मिलने से नाराज विधायक ने अपना गुस्सा घर के महिलाओं के साथ मारपीट कर उतारा। साथ ही रविंद्र प्रजापति के बड़े बेटे जनकधारी प्रजापति को अगवा कर दोनों पुत्रों के साथ भी बुरी तरह मारपीट किया और उनपर रांची के ओरमांझी थाने में अपनी बेटी सिम्मी मेहता से एफआईआर दर्ज करवा कर जेल भेजवा दिया।
भुगतभोगी परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि विधायक के प्रभाव के कारण पलामू पुलिस अबतक विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज नही किया है। इस अवसर पर कुम्हार महासंघ ने कहा है कि विधायक शशिभूषण मेहता पर पुलिस जबतक मुकदमा दर्ज नही करती है कुम्हार महासंघ प्रमंडल के तीनों जिलों के सभी थानों में पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।