Palamu: मुस्लिम से हिंदू बनी 38 वर्षीय विवाहित का शव शहर थाना क्षेत्र के रेडमा स्थित श्रीराम पथ से सटे परशुराम नगर से मिला। उसकी दूसरी शादी हुई थी। जिस लड़के के साथ दूसरी शादी हुई वह फिलहाल मर्डर केस में सेंट्रल जेल में है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लिया।
एमआरएमसीएच में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया लेकिन गर्मी की वजह से शव को रांची रिम्स भेज दिया गया। अभी तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसकी मौत कैसे हुई। पुलिस की रिपोर्ट में जहरीला पदार्थ खाने से मौत होने की जानकारी दी गई है जबकि उसके पति का कहना है कि वह बीमार थी और इलाज के अभाव में उसने दम तोड़ दिया। युवती की पहचान शैना यासमीन उर्फ संगीता गुप्ता के रूप में हुई है। शैना रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के मधुकम तालाब के पास की रहने वाली थी। वह दो महीने से प्रेमचंद पांडे के मकान में किराए पर रह रही थी।
इधर, महिला की मौत की सूचना मिलने पर सेंट्रल जेल में बंद उसके पति दीपक कुमार लाल को पूछताछ के लिए शहर थाना लाया गया। दीपक ने बताया कि कल शाम 4.30 बजे उससे अंतिम बार बातचीत हुई थी। उसने बताया था कि उसे बुखार है। उसे दवा लेने के लिए सलाह दी थी। इसी बीच उसकी मौत हो गई। दीपक ने कहा कि शैना की मौत बीमार पड़ने के कारण हुई है। जहरीला पदार्थ खाने की कोई संभावना नहीं है।