“पुलिस की ढेर में आग कैसे लगी यह अब तक स्पष्ट नही हो पाई है”

Chaibasa News: चाईबासा के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र का गीतिलिपि गांव मेंपुआल में लगी आग की चपेट में आकर वहां खेल रहे चार बच्चों की जलकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यहां एक घर में अचानक आग लग गयी। जब तक कोई कुछ कर पाता, तब तक आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया था। लपटें आसमान छूने लगी। पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया।पुआल में लगी आग की चपेट में आकर वहां खेल रहे चार बच्चों की जलकर मौत हो गई।
बच्चे घर के पास रखे पुआल में खेल रहे थे। यह अगलगी की घटना आज यानी सोमवार को दिन के करीब 11 बजे हुई। आग लगने की फैली खबर के बाद इलाके में तहलका मच गया। पुलिस स्पॉट पर पहुंची । सुचना के बाद दमकल की गाड़ियां देर से घटनास्थल पर पहुंची तब तक सब कुछ समाप्त हो चुका था । आसपास से जुटे लोग और पुलिस आग बुझाने और बच्चों की बॉडी को बाहर निकाला गया ।चारो बच्चो के शव आग मे जलकर काला ढेर हो गया था
।पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।घटना के बाद पुरे गांव मे चीख पुकार मची हुई है। चारो बच्चे का शव किसका है यह भी पहचान एक समस्या है। परिजन अपने अपने बच्चो को खोज रहे है।पुलिस के अनुसार डी एन ए की जांच से स्पष्ट होगा।आग कैसे लगी, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।यह कयास लगाया जा रहा है कि जब बच्चे पुआल की ढेर के अन्दर खेल रहे होंगे तब किसी ने ढेर मे आग लगा दी ।आग देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और बच्चे उनमे जलकर मर गये ।