Nawada: जिले के नारदीगंज में स्थित प्रसिद्ध तिरुमला राइस मिल के मुंशी आशुतोष कुमार पर मुफस्सिल थाने के तेतरिया गांव के पैक्स अध्यक्ष अविनाश कुमार ने जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया तथा उसके मोबाइल छीन कर 308 किंवटल धान फर्जी तरीके से मिल में देने की एंट्री कर दी । इस धोखाधड़ी व हमले के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
नवादा सदर अस्पताल में शुक्रवार को घायल मुंशी आशुतोष ने पुलिस के सामने दिए गए बयान में कहा कि वे लोहानी बीघा के पैक्स अध्यक्ष उमेश यादव के घर धान का हिसाब करने गए थे। इसी बीच पैक्स अध्यक्ष अवनीश कुमार अपने दो लोगों के साथ पहुंचे तथा जबरदस्ती उन्हें घसीट कर गांव की ओर ले गए ।जहां पिटाई कर उनका मोबाइल जबरन छीन लिया तथा मोबाइल ऐप के माध्यम से 308 क्विंटल धान आपूर्ति किए जाने का फर्जी मामला एंट्री कर दी ।
प्राथमिकी में यह भी लिखा गया है कि दो ट्रकों के माध्यम से धान आपूर्ति किए जाने की बात कही गई है ।दोनों ट्रकों पर 770 बोरा धान लाए जाने का फर्जी मामला एंट्री किया गया। नवादा के पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार सिंह ने गंभीर मामले के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए ।थाने में दर्ज प्राथमिकी संख्या 1188 / 23 अंकित करते हुए भारतीय दंड विधान की धारा 342, 323 ,307 ,386 ,387 ,504 ,324/ 34 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
पैक्स अध्यक्ष द्वारा इस तरह की गुंडई किए जाने पर मिल मालिकों में रोष देखा जा रहा है। अगर पुलिस ने पैक्स अध्यक्ष विरुद्ध सख्त कार्रवाई नहीं की तो मिल मालिक हड़ताल कर सरकारी धान अधिप्राप्ति करना भी बंद कर देंगे। फिल्म आल कोने नवादा एसपी से गुंडई करने वाले पैक्स अध्यक्ष के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।