कोडरमा।
धनबाद रेल मंडल के गोमिया रेलवे स्टेशन से गत दिनों भारी मात्रा में तांबे के ओवरहेड तार की चोरी के मामले में आरपीएफ की टीम ने शनिवार को झुमरीतिलैया के अड्डी बंगला रोड स्थित एक कबाड़ी दुकान में छापेमारी कर चुराए गए ओवरहेड तांबे के तार सहित रेलवे के अन्य उपकरण को बरामद किया है। बरामद तांबे की तार की कीमत लाखों रुपए बताई गई है। छापेमारी टीम में कोडरमा आरपीएफ प्रभारी जवाहरलाल प्रसाद के अलावा हजारीबाग रोड के पंकज कुमार, हजारीबाग टाउन के अरुण कुमार, बरकाकाना के नीरज कुमार व गोमिया पोस्ट प्रभारी विंध्याचल कुमार व पुलिस बल के जवान शामिल थे।
जिस दुकान में छापेमारी की गई वह दुकान झुमरीतिलैया शहर के गुरुद्वारा रोड निवासी सौरभ कुमार कसेरा का बताया गया है। जिसके द्वारा पिछले डेढ़ साल से नीलम मेटल नाम से स्क्रैप दुकान का संचालन किया जा रहा था। छापेमारी के संबंध में आरपीएफ प्रभारी जवाहरलाल प्रसाद ने बताया कि गोमिया से हाल के दिनों में चोरी हुई रेलवे के ओवरहेड तांबे की तार को लेकर कमांडेंट द्वारा टास्क फोर्स का गठन किया गया था। टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी किए गए ओवरहेड तांबे की तार झुमरीतिलैया के एक स्क्रैप दुकान में बेची गई है। जिसके आलोक में छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान दुकान के संचालक के एक रिश्तेदार को हिरासत में लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि दुकान के संचालक के मौके से फरार हो जाने के कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर पूरे मामले का उद्भेदन किया जाएगा।