Koderma News:- कोडरमा विधायक सह झारखंड की पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पूरे देश के लिए गर्व की बात है। यह भारत की शौर्यगाथा और भारतीय सेना की वीरगाथा है। विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि यह देश के लिए गर्व का समय है। भारतीय सेना ने जो पराक्रम दिखाया है, वह अभूतपूर्व है। सभी भारतीय सेना के इस अदम्य साहस को सलाम करते हैं।

उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नेतृत्व का भी आभार जताया और कहा कि कुश नेतृत्व ने भारत को हर क्षेत्र में आगे बढाया है। ज्ञात हो कि भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की, एक साथ 9 ठिकानों पर हमला किया गया। भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर हमला कर आतंकवादी कैम्प को ध्वस्त किया गया।