पलामू। नौडीहा प्रखंड के नौडीह गांव के पंचायत सचिवालय के पास का पीपल का सुखा पेड़ गिर गया, जिससे दबकर एक नाबालिग संध्या बाला(15) की मौत हो गई। जबकि उसकी बहन मधुबाला(13) तथा एक अन्य नाबालिग रानी कुमारी(14) घायल हो गई। घायल दोनो नाबालिग के हांथो में गंभीर चोट आई है। घटना रविवार की है।
जानकारी अनुसार स्थानीय निवासी प्रवेश राम की बड़ी बेटी गायत्री कुमारी का विवाह 19 अप्रैल को हुआ था। विवाह समारोह में घर में आए कुछ मेहमान रविवार की सुबह अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान मेहमानो को बाहर छोड़कर बच्चियां पंचायत सचिवालय के पास थी। इस बीच पेड़ टूटने की आवाज आई। इससे धबराकर बच्चियां घर की ओर दौड़ी, तभी पेड़ का एक भाग संध्या बाला के उपर जा गिरा और उसकी मौत मौके पर हो गई।
घटना को लेकर बच्ची की मां नीरावती देवी एवं अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की खबर सुन विधायक प्रतिनिधि मंदीप मेहता, मुखिया बेलवंती कुवंर, पूर्व मुखिया मोहम्मद आलम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौकेपर इकट्ठा हुए। लोगों द्वारा पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया