रांची।
आरपीएफ की नन्हे फरिश्ते टीम ने रांची स्टेशन से एक नाबालिग और एक महिला को तस्कर के चंगुल से मुक्त कराया है। जबकि तस्कर महिला को हिरासत में लेते हुए अग्रेसर कार्रवाई के लिए रांची कोतवाली एएचटीयू थाने के हवाले कर दिया गया है। नाबालिक लड़की लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र और महिला उड़ीसा के सुंदरगढ़ की रहने वाली है। तस्कर महिला सुनीता उराइन ने आरपीएफ को पूछताछ में बताया कि वह झारखंड के अलग-अलग जिलों से लड़कियों को बहला-फुसलाकर काम दिलाने के लिए दिल्ली ले जाती है। फिर महिलाओं एवं युवतियों को पहुंचाने के एवज में उसे एक बार ₹7000 मिलते हैं। मालूम हो कि नाबालिक के भाई ने आरपीएफ कंट्रोल रूम में फोन कर बहन को एक महिला द्वारा बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाने की सूचना दी गई थी। उसने यह भी सूचना दी कि उसकी बहन को राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली ले जाने की योजना है। इस सूचना पर नन्हें फरिश्ते टीम की उप निरीक्षक आरती एवं एसटीएफ के जवान रेलवे स्टेशन पहुंचकर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान में नाबालिग के साथ उड़ीसा की महिला और मांडर के गुरगुजारी गांव की महिला सुनीता उराइन को पकड़ लिया।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now