गुमला।
जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने एक लाख के इनामी भाकपा माओवादी नक्सली राकेश उरांव उर्फ मानकी उरांव 40 वर्ष को रविवार को गिरफ्तार किया है। करूंमगढ़ थाना क्षेत्र के मरवा जंगल से गिरफ्तार नक्सली के पास से एक देसी पिस्टल सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया है।
एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारिब ने सोमवार को प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार नक्सली के विरुद्ध जिले के कुरूम गढ़, चैनपुर और गुमला थाना में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि कड़ाई से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर मरवा जंगल में जमीन के अंदर छिपाकर रखी विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है, जिसमें 50 पीस नन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर,पांच पीस इलेक्ट्रिक डेटोनेटर , 20 मीटर सेफ्टी फ्यूज, 5 पीस कैलशेवस पाउडर, पांच पीस नियोजेल, पांच पीस स्टार पोल, पांच पीस पाइप, एक पीस सस्पेक्टेड वायर डेटोनेटर शामिल है।
एसपी ने बताया कि नक्सली संगठन के दस्ते की गतिविधियों की जानकारी मिलने पर गठित संयुक्त टीम ने 19 सितंबर को कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के मरवा जंगल में छापेमारी की। इस दौरान एक संदिग्ध को पहाड़ी की ओर भागते देखा गया, जिसे दौड़ कर दबोच लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली रीजनल कमांडर बुद्धेश्वर उरांव के दस्ते का है। पिछले दिनों पुलिस मुठभेड़ में रीजनल कमांडर को मार गिराया गया था।