मोतिहारी। जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र स्थित धनौजी गांव मे तीन बीघा जमीन के लिए चल रहे पुराने विवाद में बुधवार की रात दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।वहीं कई जख्मी हो गए है। मृतक की पहचान कृष्णनंदन सिंह के रूप में कई गयी है।घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं। जानकारी अनुसार दो पट्टीदारों के बीच तीन बीघा जमीन को लेकर कई वर्षों से विवाद चल रहा है।जिसको लेकर दो पट्टेदारों के बीच फिर से मारपीट हो गई। मामले में पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।
जानकारी के अनुसार मृतक कृष्णनंदन सिंह और नगीना सिंह के बीच हिस्सेदारी के तीन बिगहा जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था ।जिसे दो दिन पूर्व एक पक्ष के द्वारा विवादित जमीन को जोत लिया गया ।जिसको लेकर दोनों पट्टीदार में तनाव चल रहा था । बुधवार की रात्रि एक पट्टेदार द्वारा प्लान बनाकर पक्ष के सदस्यों ने लाठी,फट्ठा,लोहे का रड, फरसा और अन्य हथियार से दूसरे पक्ष के लोगो के घर पर हमला कर दिया।जिसमे कई लोग घायल हो गये।जिसमे एक सदस्य की मौत इलाज के दौरान हो गई है। वही कई और की स्थिति गंभीर बनी हुई है।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार धनौजी गांव में कैम्प कर मामले की छानबीन मे जुटे है।घटना के बाद पूरे गांव मे तनाव व्याप्त है।
मृतक के भतीजा मुन्ना ने बताया कि नगीना सिंह उसके पिता के चचेरे भाई हैं। जो जबरन तीन बीघा जमीन पर कब्जा करके उसमें खुद जोत लेते है। इसी बात के विरोध करने पर हमेशा नगीना सिंह का परिवार मारपीट करता है।