कोडरमा। वन प्रमण्डल पदाधिकारी, कोडरमा के निर्देश पर वन विभाग के पदाधिकारियों ने रविवार की रात्रि छापेमारी कर डोमचाँच वन प्रक्षेत्र अंतर्गत धजवा पहाड़ी में ढिबरा के अवैध खनन कार्य में लगी एक जेसीबी, दो शक्तिमान व एक मोटरसाईकिल को जब्त किया है। छापेमारी के दौरान खनन कार्य में लगे माफिया भागने में सफल रहे। वन क्षेत्र पदाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि अवैध खनन को लेकर JCB मालिक – वेद नारायण मेहता उर्फ लॉट्री, मनोज चौधरी ,महेश मेहता शक्तिमान ट्रक के मालिक – रवि मेहता, मुकूल मेहता , मोटर साईकिल मालिक अनंत कुमार मेहता एवं अवैध खनन में लिप्त अजय मेहता पर भारतीय वन अधिनियम 1927 (बिहार संशोधन अधिनियम 1989) के धारा 33, 41, 42 एवं भू-संरक्षण अधिनियम 1980 के तहत अवैध खनन के आरोप में वन वाद दायर किया गया।
वन क्षेत्र पदाधिकारी, ने बताया कि धजवा पहाड़ी में ढिबरा का अवैध उत्खनन की सूचना मिली थी, जिसके बाद डोमचांच थाना के एएसआई विकास पासवान एवं पुलिस कर्मी के साथ वनपाल श्री रामेश्वर साव, वनरक्षी श्री राजेश शर्मा, वनरक्षी, श्री राजेश कुमार यादव, एवं वनरक्षी श्री अमरेन्द्र कुमार द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी में एक मोटरसाईकिल सहित तीन वाहनों को जब्त किया गया है। जबकी खनन माफिया जंगल व अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहे। गौरतलब हो कि जंगली इलाकों में हो रहे ढिबरा के अवैध खनन को रोकने काे लेकर जिला प्रशासन लगातार अभियान चला रही है। वहीं ढिबरा मजदूर संघ की ओर से मजदूरों के जीविकोपार्जन की समस्या बताते हुए ढिबरा चुनने पर कार्रवाई नही करने की मांग की जा रही है।