गया। पुलिस ने गुरारू बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से हुई 15.62 लाख रूपए की लूट मामले में मुकेश कुमार मल्लाह उर्फ टेनिया को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। लूटेरा मुकेश की गिरफ्तारी गुरूवार की रात छापेमारी कर टिकारी के भगवानपुर खार स्थित उसके घर से किया गया। इसके बाद उससे पूछताछ की गई थी।
गुरारू के थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि मुकेश ने पूछताछ में बताया है कि वह लूट के दौरान पिस्तौल लेकर बैंक के अंदर मौजूद था । लूट की रकम में से उसे हिस्सेदारी के रूप में डेढ़ लाख रुपये मिले । जिसे उसने अपने मकान के निर्माण कार्य में खर्च कर दिया । थानाध्यक्ष ने बताया है कि मुकेश का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है । वह लूट के मामलों में दो बार पंचानपुर ओपी पुलिस के द्वारा जेल भेजा जा चुका है ।
इससे पहले इस लूट में शामिल दो बदमाशों को पुलिस जेल भेज चुकी है । उक्त बदमाशों ने 75 हजार रुपये हिस्सेदारी मिलने की बात पुलिस को बताई थी । इस प्रकार अब तक गिरफ्तार अपराधियों में लूट की रकम में से दो लाख 25 हजार रुपये बंटवारा कर लिए जाने की बात सामने आ चुकी है । उक्त रकम को बदमाशों द्वारा खर्च कर दिए जाने की बात पुलिस को बताई गई है ।वहीं, लूट की बाकी बची राशि बरामद करना पुलिस के लिए भारी चुनौती है।