देवघर।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक स्कॉर्पियो को पर सवार तीन लोगों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया। वहीं पकड़े गए तीन लोगों की निशानदेही पर इसमें शामिल तीन अन्य युवकों को भी पुलिस ने बाद में गिरफ्तार किया। देवघर एसपी अश्वनी कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जसीडीह थाना क्षेत्र के अंधरी गादर पुलिस चौकी के पास वाहन जांच अभियान चलाई गई। इस दौरान एक स्कॉर्पियो की तलाशी के दौरान उसमें ब्राउन शुगर की 650 पुरिया जब्त गई। पुलिस ने स्कॉर्पियो के ड्राइवर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू की। जिसमें उन्होंने अन्य 3 लोगों के भी नाम बताएं। जिसे पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में जमुई जिले के सोनो निवासी 22 वर्षीय जितेंद्र कुमार उर्फ़ रंजीत, जमुई जिला के चकाई थाना निवासी 22 वर्षीय सुनील कुमार राय, दुमका जिला के हंसडीहा थाना निवासी 36 वर्षीय मुन्ना कुमार गुप्ता, देवघर जिला के जसीडीह थाना क्षेत्र के 22 वर्षीय अनिकेश कुमार राय सत्संग मोहल्ला निवासी 21 वर्षीय प्रियांशु कुमार सुमन और 27 वर्षीय सुधांशु रंजन के नाम शामिल हैं। पुलिस ने ब्राउन शुगर के अलावा इनके पास से पांच मोबाइल और एक स्कॉर्पियो भी जप्त किया