गढ़वा। बालू माफियाओं ने शुक्रवार की देर रात अवैध बालू खनन को रोकने गए बंशीधर नगर एसडीओ आईएएस आलोक कुमार पर वाहन चढ़ाकर कुचलने का प्रयास किया है। घटना में एसडीओ अपनी जान बचाने में सफल रहे। इसके बाद प्रशासन के तेवर सख्त हो गए है और 40 वाहनो को जब्त कर लिया गया है तथा मामले की जांच के आदेश दिए गए है। मामले की शिकायत मिलने पर उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने शनिवार को जांच का आदेश दिया है।
खनन पदाधिकारी को जब्त वाहनो के पड़ताल का निर्देश भी दिया गया है। जानकारी अनुसार गढ़वा के कोयल नदी से धड़ल्ले से बालू निकालकर यूपी के शहरो में भेजने का सिलसिला जारी है। नियम कानून को ताक पर रखकर नदी के बीच से पाकेलेन मशीन लगाकर खनन कार्य किया जा रहा था। इसकी सूचना पर प्रशासन हरकत में आया और बालू लोडिंग पर छापा मारा। इसके बाद बेखौफ बालू माफियाओं ने वाहनो से एसडीओ को कुचलने का प्रयास किया।
मालूम हो कि जिन बालू घाटो पर खनन के लिए प्रशासन की ओर से तीन वर्ष का एकरारनामा हुआ है, वह अवधि खत्म हो गया है। इसके बावजूद अवैध ढंग से बालू खनन और उसका भंडारण का खेल चल रहा है। इस खेल में झारखंड और यूपी के माफिया जुड़े है।