पटना।
17वीं बिहार विधानसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू हुआ। सत्र के पहले दिन 191 नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने शपथ दिलाई। इसके बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई। सत्र के पहले दिन विधानसभा में चुनकर आए विधायकों ने अलग अलग अंदाज में विधानसभा पहुंचे। केवटी विधायक मुरारी मोहन झा कमल की डिजाइन वाली मिथिला पाग पहने हुए पहुंचे तो पूर्व मंत्री संजय झा विंटेज लुक वाली कार पे नजर आए। शपथ ग्रहण के दौरान अमौर के ओवैसी की पार्टी से चुनकर आए अख्तरुल इमान ने हिंदुस्तान की जगह भारत शब्द का इस्तेमाल कर शपथ लिया। वहीं कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान संस्कृत में शपथ ली।
27 नवंबर तक चलने वाले सत्र में विधानसभा में चुने गए सदस्यों को शपथ दिलाने की प्रक्रिया चलेगी। 25 नवंबर को विधानसभा के स्पीकर का चुनाव होगा। 26 नवंबर को राज्यपाल का संयुक्त अभिभाषण सेंट्रल हॉल में आयोजित किए जाएंगे। वही 27 नवंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा की जाएगी। इस दौरान विधान परिषद की कार्रवाई 26 और 27 नवंबर को रखी गई है। इधर बिहार विधानसभा के पहले सत्र के पहले दिन लेफ्ट और कांग्रेस के विधायकों ने महिला उत्पीड़न के मामले को लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार को घेरने की कोशिश की। जमुई से चुनकर पहली बार विधानसभा पहुंची श्रेयसी सिंह सत्र में काफी उत्साहित दिखे। उन्होंने कहा कि जिस तरह उस ने निशानेबाजी में देश का नाम रोशन किया है उससे दुगनी ऊर्जा से वह राजनीति में काम करेगी। इधर सत्र के शुरुआत को देखते हुए विधानसभा के अंदर व बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। वही कोरोना संक्रमण को देखते हुए सदस्यों को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सदन में भाग लेने की व्यवस्था की गई थी।