कोडरमा।
75 वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद रक्षा मंत्रालय के सैनिक स्कूल सोसाइटी ने सैनिक स्कूलों को देश की बेटियों के लिए खोलने की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली है। इसके तहत तिलैया सैनिक स्कूल में भी बालिकाओं के लिए खोल दिए गए हैं।
इस संदर्भ में तिलैया सैनिक स्कूल के प्राचार्य ग्रुप कैप्टन राहुल सकलानी ने गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में बुधवार को बताया कि बेटियों के लिए तिलैया सैनिक स्कूल का प्रवेश द्वार खोल रहे हैं। यह आनंद का क्षण है। सैनिक स्कूल में नौनिहाल सैन्य छात्राओं की कमी बहुत समय से महसूस की जा रही थी। अब बेटियों के नामांकन सहित आधारभूत संरचनाओं से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है। सत्र 2021-22 के लिए कुल 11 बालिकाओं का प्रवेश होना है। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियों का मनोबल हाई है। यह गौरवशाली क्षण है कि इस स्कूल में सैन्य छात्राओं की पहली पीढ़ी आने वाली है।
उल्लेखनीय हो कि 16 सितंबर 1963 को स्थापित तिलैया सैनिक स्कूल में केवल छात्रों को अध्ययन की सुविधा प्राप्त थी। लेकिन अब छात्राओं के लिए प्रवेश द्वार खोले गए हैं। केंद्र और झारखंड सरकार के सहयोग से उन्नत सुविधाओं के साथ बालिकाओं के लिए नए छात्रावास की तैयारी की जा रही है। छात्राओं का नामांकन वर्ग छह के लिए होगा।