Begusarai: जिले के टॉप-टेन शराब तस्करों की सूची में नंबर-दो पर शामिल कुख्यात शराब माफिया विशाल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विशाल पर 15 अपराधिक मामले दर्ज हैं। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बुधवार की देर शाम बताया कि सूची में नंबर-एक पर शामिल विशाल के भाई कुणाल को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। आठ अप्रैल को सुबह करीब चार बजे गुप्त सूचना पर भारी मात्रा में शराब की खेप चक्की टोल बहियार से लाखो सहायक थाना क्षेत्र में बरामद किया गया था।
मौके पर से शराब लदे पिकअप गाड़ी के चालक, कुख्यात शराब माफिया कुणाल कुमार को दो मोटरसाईकिल एवं पांच मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिसमें शराब माफिया विशाल कुमार पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। एसपी ने बताया कि गठित टीम द्वारा शराब माफिया विशाल कुमार पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। देर रात गुप्त सूचना मिली कि शराब माफिया विशाल कुमार शराब की बड़ी खेप लाने के लिए निकला है। जिसे पुलिस टीम के द्वारा एनएच-31 के समीप से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार कुख्यात शराब माफिया एघु निवासी विशाल कुमार पर मुफस्सिल थाना एवं नगर थाना में 15 मामले दर्ज हैं। सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में यह सफलता मिली है। पीएमएलए के तहत अकूत संपत्ति जप्त किया जाएगा। इसके गैंग से जुड़े हुए लोगों के भी सूची पुलिस ने तैयार किया है। सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।