बेगूसराय। अपराधियों की गोली से घायल कुख्यात अपराधी अंकित कुमार उर्फ प्रिंस की रविवार की शाम एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में जहां कोहराम मच गया है, वहीं प्रिंस के मित्रों में आक्रोश है। मौत की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा पुलिस अलर्ट मोड में है तथा विभिन्न चौक-चौराहों पर जांच एवं छानबीन चल रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी भी किया जा रहा है। हालांकि गोली मारने के 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस नामजद किए गए पांच में से एक भी आरोपी को पकड़ नहीं सकी है।
इस संबंध में एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि शनिवार को बेगूसराय से घर लौटने के दौरान प्रिंस को गोली मारी गई थी। वह जिसके साथ पहले काम करता था, उन्हीं लोगों ने गोली मारी है। सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है तथा जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रिंस पर भी हत्या, लूट, रंगदारी और गोलीबारी के 20 से अधिक मामले दर्ज हैं, हाल ही में वह जेल से जमानत पर बाहर आया था।
उल्लेखनीय है कि मटिहानी थाना क्षेत्र के बदलपुरा निवासी राजाराम सिंह का पुत्र अंकित कुमार उर्फ प्रिंस अपने पिता एवं सहयोगियों के साथ शनिवार को बेगूसराय कोर्ट में पेश होकर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान कावेरी पेट्रोल पंप एघु में तेल लेने के दौरान बाइक से पहुंचे अपराधियों ने प्रिंस के सिर में गोली मार दी थी। उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां स्थिति गंभीर रहने के बाद रेफर करने पर एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां कि रविवार को उसकी मौत हो गई।
मृतक प्रिंस के पिता राजाराम सिंह ने बताया कि नवम्बर में उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद वह बाहर आया और गांव में सामान्य जीवन यापन कर रहा था। शनिवार को जब वे प्रिंस के साथ कोर्ट से घर लौट रहे थे तो दो मोटरसाइकिल सवार पांच अपराधी पीछा करते हुए पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे। जहां की एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी सड़क पर ही रुके तथा दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी पंप पर पहुंचे और बातचीत करने के दौरान प्रिंस को गोली मार दी। शनिवार को ही प्रिंस का जन्मदिन था और जन्मदिन से पहले सिर में गोली लगते ही हम लोग अस्पताल ले गए, जहां आज मौत हो गई। गोली मारने के बाद दोनों मोटरसाइकिल पर सवार सभी अपराधी हथियार लहराते हुए हेमरा की ओर ही भाग गए।
सभी अपराधी की पहचान कर ली है तथा मुफ्फसिल थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस हमारे पुत्र के हत्यारों को खोज कर अविलंब न्याय दिलाए। फिलहाल प्रिंस की हत्या के बाद पुलिस अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की बात कह रही है। लेकिन गैंगवार और वर्चस्व की जंग में हुए प्रिंस की हत्या के बाद इलाके में एक बार फिर गैंगवार शुरू होने की आशंका से दहशत का माहौल है।