मोतिहारी। मोतिहारी पुलिस ने दो माह के अंदर कई हत्याकांड को अंजाम देने वाला कुख्यात सुपारी किलर बिट्टू साह को यूपी के नोएडा से गिरफ्तार किया है। जबकि उसके अन्य साथी भागने में कामयाब रहे। हलांकि पुलिस अभी गिरफ्तारी की अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। माना जा रहा है कि बिट्टू से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर उसके साथियो की गिरफ्तार के प्रयास में है।
जानकारी अनुसार इंजिनियरिंग के छात्र बिट्टू पैसे के लालच व अपराधी गिरोह संगति में पड़कर शूटर के धंधे में उतर गया। इधर लगातार कई लोगो को शूट भी किया है। 15 फरवरी को कुण्डवा चैनपुर थाना के गोडगांवा निवासी वरूण सिंह की ढाका रजिस्ट्री कार्यालय के समीप गोली मार कर हत्या कर दी थी। इसी तरह 25 फरवरी को चिरैया थाना क्षेत्र निवासी शिक्षक विनय सहनी और 5 अप्रैल को उसने छौड़ादानी थाना क्षेत्र के उप प्रमुख के पति रमेश प्रसाद यादव की हत्या गोली मार कर मटर चौक के समीप हत्या कर दी थी।
मोतिहारी पुलिस की एसटीएफ व तकनीकी सेल की टीम ने बिट्टू को गिरफ्तार किया है। सूत्र बताते है कि गिरफ्तार बिट्टू का मोतिहारी जेल बंद में कई शातिर अपराधियों से सांठगाठ है। जिनके इशारे पर वो लगातार कई अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है।