Muzaffarpur: जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र से रहस्यमयी तरीके से लापता मधुबनी के जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीओ) राजेश कुमार का 53 दिन बीतने के बाद भी कोई सुराग पुलिस नही ढूंढ सकी है । परिजन अहियापुर थाना क्षेत्र के अयाची ग्राम में रहते है । लेकिन आज भी अपने परिवार के मुखिया डीपीओ राजेश कुमार के आने की राह देख रहे है। लापता हुए मधुबनी के डीपीओ राजेश कुमार की पत्नी अर्चना कुमारी ने बताया कि भगवान पर ही भरोसा है कहि न कही से कुछ अच्छा होगा और हमारे पति वापस आएंगे।बेटे हर्षित ने बताया कि गलत हाथों में पापा पड़ गए है, कोई अपहरण कर रखे हुए है ।

बैंक खाते से दो बार हुई फ्रॉड
गायब डीपीओ राजेश कुमार के बैंक खाते से बीते 4 फरवरी को दो बार पैसे की निकासी हुई जिसमें एक बार 11000 और दूसरी बार 21000 निकाले गए । पुलिस ने इस तथ्य को भी जांच में शामिल किया और जांच पड़ताल की तो पता चला कि दोनों पैसा किसी ने फ्रॉड कर लिया है। जिसके बाद पुलिस सूत्रों की माने तो यह आकलन किया जा रहा था कि डीपीओ राजेश कुमार किसी फ्रॉड के चक्कर में पड़ गए हैं उस पहलू पर भी पुलिस ने जांच पड़ताल की लेकिन अब तक हाथ पुलिस के खाली है।
बेटे और पत्नी को आज भी है उम्मीदे
डीपीओ राजेश कुमार के बड़े बेटे हर्षित कुमार और उनकी पत्नी अर्चना कुमारी को आज भी उन्हें सकुशल वापस आने की उम्मीद है ।भगवान से मिन्नतें मांग ही रहे हैं साथ ही साथ आम जनों से भी यह विनती की है कि किन्ही को अगर मेरे पति राजेश कुमार दिखाई दे तो कृपया कर उन्हें सकुशल पहुंचाने में मदद करें। साथ ही साथ उनकी पत्नी अभी बताती है कि इस केस को लेकर बिहार के डीजीपी तक से गुहार लगा चुके हैं। पुलिस की जांच चल ही रही है ,लेकिन जिस हिसाब से जांच चल रही है और अब तक कोई उसका फलाफल नहीं मिला है। इसलिए ज्यादा चिंता हो रही है अपने से जहां तक बन पड़ा है वहां तक खोजबीन कर रहे हैं। मंदिर,मठ,घर परिवार, रिश्तेदार सभी जगह पर सभी लोग खोजबीन में जुटे है ।
अंतिम लोकेशन पुलिस को मिला था बीबीगंज-
राजेश कुमार के बड़े पुत्र की माने तो पुलिस जांच पड़ताल के क्रम में पुलिस की टीम को अंतिम लोकेशन मुजफ्फरपुर के बीबीगंज में मिला था ।उसके बाद से उनका मोबाइल बंद है ।कहीं कोई ड्रेस नहीं मिल रहा है। ना ही कोई अब तक किसी का कॉल आया है।लेकिन हमको उम्मीद है कि किसी ने उनका अपहरण कर रखा हुआ है भगवान सब कुछ ठीक करेंगे और मेरे पापा जरूर वापस आएंगे।
नगर डीएसपी ने कही जल्द मिलेगा परिणाम
पूरे मामले पर पूछे जाने पर मुजफ्फरपुर के नगर डीएसपी राघव दयाल ने कहा कि लापता डीपीओ का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। स्वजन लगातार पुलिस के संपर्क में है वैज्ञानिक एवं मानवीय सूचना संकलन के आधार पर खोजबीन जारी है उम्मीद है जल्द नतीजे सामने आएंगे।