पटना
बिहार विधानसभा के होनेवाले चुनाव के मद्देनजर केंद्र और राज्य की सरकार लोगों को लगातार योजनाओं की सौगात देने में लगी है। इसी कड़ी में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पथ निर्माण विभाग द्वारा राज्य में बनने वाली 200 योजनाओं की आधारशिला रखी। जिसकी कुल लागत 4733 करोड़ बताई गई है। इसके अलावा उन्होंने 2814. 47 करोड़ रूपए की स्वास्थ्य विभाग की 77 परियोजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो का कार्यारंभ ही किया। वर्चुअल शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोगों के लिए बेटा बेटी ही परिवार है मगर हमारे लिए पूरा बिहार अपना है। उन्होंने कहा कि अगले 5 वर्षों में पटना में मेट्रो ट्रेन दौड़ने लगेगी। मौके पर मुख्यमंत्री ने राजगीर में घोड़ा कटोरा का विस्तार करने की घोषणा करते हुए कहा कि पर्यावरण के संरक्षण को लेकर पेट्रोल डीजल वाहन को प्रतिबंधित कर टमटम चालकों को ई-रिक्शा का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि कृषि उपज मंडी समिति बिहार में पहले ही खत्म कर दी गई है उन्होंने कहा कि राज्य के किसी भी जिले से राजधानी आने के लिए 6 घंटे की दूरी निर्धारित करने का सरकार ने लक्ष्य रखा था जो पूरा हो गया है। पटना से घोड़ा कटोरा होते हुए राजगीर जाने के लिए नया राजमार्ग बनने से 80 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आज कैंसर संस्थान का उद्घाटन हो गया है। अब यहां के कैंसर मरीजों को इलाज के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता ने हमें मौका दिया है सेवा करने का। हम सेवा करते हैं सेवा ही हमारा धर्म है। हमारी सरकार न्याय के साथ विकास करने का प्रयास कर रही है।