नवादा। स्कॉर्पियो के लिए नवादा में जलाई गई नवविवाहिता की मौत इलाज के दौरान शनिवार को हो गई। हत्या का आरोप दहेज लोभी ससुराल वालों पर लगाया गया है। महिला की पहचान कृष्णा कुमार की पत्नी कोमल कुमारी के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार ससुराल वालों ने मृतका के मायके को खबर भेजी थी कि खाना बनाने के दौरान प्रेशर कुकर फटने से कोमल झुलस गई है। इसके बाद आनन-फानन में कोमल को पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई।
मृतका के भाई राहुल कुमार ने बताया कि बहन की शादी के बाद उसके जीजा ने उनसे स्कॉर्पियो की डिमांड की थी। डिमांड पूरा नहीं होने पर उसके जीजा एवं उनके घर वालों ने उसकी बहन के साथ मारपीट भी की थी। इसके बाद उसकी बहन को जलाकर हत्या कर दी। घटना के संबंध में लखीमपुर जिला के कजरा थाना क्षेत्र के अरमा बंसीपुर निवासी मृतका के भाई राहुल कुमार ने शुक्रवार को मोबाइल पर उसके बहनोई ने फोन कर बताया कि खाना बनाने के दौरान कुकर फटने से उसकी बहन जल गई है। जिसको लेकर वे लोग पिम्स अस्पताल जा रहे हैं। राहुल जब अपने सहयोगियों के साथ अस्पताल पहुंचा तो ससुराल पक्ष के लोग उसकी बहन के एक साल के बेटे को लेकर फरार हो चुके थे।
राहुल ने बताया कि 1 मई 2019 को कोमल कुमारी की शादी कृष्णा कुमार से हुई थी। शादी में उनके परिवार ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दी थी, लेकिन इसके बाद भी उसकी बहन के ससुराल वाले उस पर हर बार मायके से कुछ ना कुछ उपहार लाने के लिए दबाव डालते थे। राहुल ने बताया कि पिछले वर्ष उसकी शादी हुई तो उसके जीजा ने उनसे स्कॉर्पियो का डिमांड कर डाली। इसे पूरा नहीं करने पर उसके जीजा और ससुराल वालों के द्वारा उसके बहन के साथ मारपीट की गई थी।