मोतिहारी।
संग्रामपुर थाना क्षेत्र के परसौना गांव में दहेज के लिए नवविवाहिता पत्नी और उसकी बूढ़ी दादी पर पेट्रोल छिड़कर जलाने के प्रयास का मामला सामने आया है। घटना में नवविवाहिता व उसकी दादी बुरी तरह झुलस गई है, जिन्हें अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है।
नवविवाहिता के पिता हरदेव राउत ने बताया कि उसकी पुत्री सकीना की शादी ढ़ाई वर्ष पूर्व केसरिया थाना के सिसवा बाजार के कटहरी गांव में हुई थी। शादी के बाद ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। इससे अजिज होकर वह मायके में रही रह रही है। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात्रि स्कॉर्पियों से दामाद झुन्नु राउत, उसके पिता योगेंद्र राउत और एक अन्य रात 11.30 बजे आए थें।
उनके घर पर आकर गाली गलौज करने लगे, जिसपर दरवाजा खोलने पर वे सभी दहेज की मांग करते हुए उस कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर चले गए जहां उनकी पुत्री व मेरी मां सोयी थी। उनलोगों ने दोनों पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। जिससे उसकी पुत्री सकीना और बूढ़ी मां गंभीर रूप से घायल हो गए। हरदेव राउत ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। जिसे संग्रामपुर थाना के पास प्राथमिकी दर्ज करने के लिए भेजा गया है।