.पूर्व में जेपीसी नक्सली संगठन से जुड़े थे सभी गिरफ्तार अपराधी
चतरा।
सिमरिया थाना क्षेत्र के पीरी बाजार में गत 17 जनवरी को हुए दिनदहाड़े हुए परमेश्वर साव हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए न्यू जेपीसी गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार अपराधियों में मनोज भोक्ता, तारकेश्वर भोक्ता, बिनोद गंझू, बीरेंद्र गंझू व मनोज गंझू के नाम शामिल है। इनके पास से पुलिस ने .315 बोर का दो रायफल, 56 राउंड जिंदा कारतूस, AK-47 का तीन जिंदा कारतूस, एक देशी सिक्सर, एक सिंगल शॉट देशी कट्टा बरामद किया है। एसपी ऋषव झा द्वारा सिमरिया एसडीपीओ अशोक रविदास के नेतृत्व में गठित विशेष छापेमारी टीम ने अभियान के दौरान सिमरिया थाना क्षेत्र के बोगादाग से दो व हुरणाली गांव से तीन पेशेवर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक ऋषव झा ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी पूर्व में जेपीसी नामक नक्सली संगठन से जुड़े थे। उन्होंने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार पांचों अपराधियों ने जेल से ही बाहर निकलकर परमेश्वर के हत्या की साजिश रची थी। परमेश्वर पर पुलिस का मुखबिरी कर उन्हें पकड़वाने का आरोप लगाकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सभी मिलकर नया अपराधिक गिरोह बनाकर क्षेत्र में छोटी-बड़ी घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाते हुए लेवी वसूली का प्रयास में जुटे थे। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध हत्या व 17 सीएलए समेत अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसपी ने बताया की गिरोहके बचे शेष अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।