नवादा। नवादा के केनरा बैंक के एक ग्राहक के खाते से 5.10 लाख रूपए की अवैध तरीके से निकासी कर ली गई है। खाताधारक उमेश साव जब रुपए निकालने बैंक पहुंचे तो उन्हें अवैध निकासी की जानकारी मिली। इसको लेकर खाताधारक ने बुधवार को नगर थाने में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है।
जानकारी अनुसार खाते से अवैध निकासी से परेशान खाताधारक जब बैंक प्रबंधक आलोक कुमार से मिलने पहुंचे तब उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। खाताधारक ने आशंका जताई है कि बैंक अधिकारियों व कर्मियों की मिलीभगत से खाते से रुपए गायब किए गए हैं। खाताधारक ने बताया कि बैंक अधिकारियों ने उसे एटीएम के माध्यम से पैसे निकाले जाने की सूचना दी है। जबकि उसने कभी एटीएम के लिए आवेदन भी नहीं किया है तो एटीएम कैसे निर्गत कर दी गई।
खाताधारक उमेश साव ने बताया कि पुलिस भी मामले पर टालमटोल कर रही है। ऐसे में जरूरत पड़ने पर वे उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। बहरहाल घटना से खाताधारकों में हड़कंप है। कई अन्य खाताधारकों ने बैंक से खाता हटाने का निर्णय लिया है। सभी ने मिलकर बैंक अधिकारियों के विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज करने की मांग की है। कई खाताधारक अपने खाते की जांच के लिए बैंक पहुंचे हैं।