बेगूसराय। बेगूसराय के जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पर पर राजग कार्यकर्ताओं ने कब्जा जमा लिया है। अध्यक्ष पद भाजपा के हिस्से में गया, जबकि उपाध्यक्ष पद पर जदयू को जीत मिली है। जानकारी अनुसार जिला परिषद क्षेत्र संख्या 28 से निर्वाचित राजग समर्थित उम्मीदवार व भाजपा नेता सुरेंद्र पासवान जिप अध्यक्ष चुने गए है।
पासवान ने अपने निकत्तम प्रतिद्वंदी महागठबंधन उम्मीदवार रामप्रकाश पासवान को 19 मतो से पराजित किया। सुरेंद्र पासवान को 25 वोट मिले, जबकि महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार राम प्रकाश पासवान को मात्र 6 वोट पर संतोष करना पड़ा। वहीं पुष्पा कुमारी को 2 वोट मिले। जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए हुए कड़े मुकाबले में राजग समर्थित जदयू नेता नंदलाल राय को 16 तथा उनके प्रतिद्वंद्वी राजीव कुमार को 15 मत हासिल हुए। इस तरह नंदलाल राय एक मत के अंतर से जीत हासिल किए। जबकि इस पद के अन्य उम्मीदवार दिनेश चौरसिया को मात्र 03 वोट पर संतोष करना पड़ा।
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। 35 में से 34 जिप सदस्यो ने मतदान में हिस्सा लिया। मालूम हो कि समाहरणालय परिसर स्थित कारगिल विजय सभा भवन में पूर्वाह्न 11 बजे शपथ ग्रहण के बाद जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की चुनावी प्रक्रिया शुरू की गई थी। चुनाव के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। वहां तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों ने भवन में मात्र जिप सदस्यो की ही एंट्री दी। परिणाम की घोषणा डीएम की मौजूदगी में की गई।