बेगूसराय। एनसीबी की टीम ने 5.5 क्विंटल गांजा के साथ तस्कर समस्तीपुर निवासी जवाहर साह और डिस्ट्रीब्यूटर बेगूसराय जिला निवासी प्रीतम कुमार तथा ट्रक चालक अगरतला गोमती (त्रिपुरा) निवासी अनुरा मियां को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजा का बाजार मूल्य करीब 50 लाख रुपए है।
मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के सत्यापन के बाद एनसीबी क्षेत्रीय कार्यालय पटना के निदेशक कुमार मनीष के निर्देशन में गठित टीम बेगूसराय के जीरोमाइल गोलंबर के पास जाल बिछाए थे। इस बीच अगरतला से आ रहे मालवाहक ट्रक को रोककर जांच की गई। जांच में ट्रक में 55 पैकेट में भरा 547 किलोग्राम गांजा मिला। इस क्रम में ट्रक को एस्कॉर्ट कर रहे लग्जरी चार पहिया वाहन पर सवार गांजा तस्कर और डिस्ट्रीब्यूटर को गिरफ्तार कर लिया गया। एनसीबी टीम के अनुसार सभी पैकेट के दो-दो सैंपल जांच के लिए दिल्ली लैब भेजा जाएगा।
तस्करों से पूछताछ में पता चला है कि बरामद गांजा त्रिपुरा के अगरतला से बेगूसराय लाया जा रहा था। गांजे की खेप चेरिया बरियापुर क्षेत्र में अनलोडिंग किया जाना था। जहां से डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से गांजा तस्कर जवाहर साह इसे बेगूसराय और समस्तीपुर के विभिन्न विक्रेताओं के यहां पहुंचाता। लेकिन इससे पहले ही एनसीबी की टीम ने जब्त कर लिया।