मुंबई।
लगातार तीसरे दिन की पूछताछ के बाद सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण में एनसीबी ने ड्रग्स कनेक्शन को लेकर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। रिया ने खुद भी ड्रग्स लेने की बात स्वीकार की है। एनसीबी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए अदालत में पेश कर रिया की रिमांड मांगने की तैयारी में जुटी है। यह सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण में सबसे बड़ी गिरफ्तारी है। रिया ने तीन दिन की पूछताछ में ड्रग्स लेने वाले कई बॉलीबुड सितारो का भी नाम लिया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में उनका सामना रिया से कराया जाए। एनसीबी से पहले प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई भी रिया से पूछताछ कर चूकी है। मालूम हो कि इस प्रकरण में पहले ही रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और निजी स्टाफ दीपेश सावंत की गिरफ्तारी हो चूकी है। इन तीनो ने एनसीबी को बताया था कि वे रिया चक्रवर्ती के कहने पर ही ड्रग्स खरीदते थे। अभिनेता सुशांत का शव 14 जून को मुंबई स्थित उसके फ्लैट में पंखे से लटका मिला था। वहीं मौत के 84 दिन बाद मामले में रिया की गिरफ्तारी पर सुशांत की बहन ने कहा कि भगवान हमारे साथ है।
