चतरा। भाकपा माओवादी नक्सलियों ने दो दिनों के अंदर दूसरी बड़ी घटना को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैला दिया है। सोमवार की देर रात सदर थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित चतरा-लावालौंग सीमा पर स्थित बरैनी पंचायत के करमाही जंगल में जमकर तांडव मचाया है। नक्सलियों ने साढ़े पांच करोड़ के लागत से हो रहे सड़क निर्माण कार्य में लगी वर्णवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी दो जेसीबी को फूंक दिया है और मजदूरों के साथ मारपीट की है। गौरतलब हो कि इसके पूर्व कुन्दा थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण में लगे जेसीबी को बम से उड़ाकर आग के हवाले कर दिया था।
घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली जंगलों की ओर भाग निकले। ग्रामीणों की सूचना के बाद सदर व लावालौंग थाना की संयुक्त पुलिस की टीम मौके पर पहुंच पड़ताल में जुट गई है। एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर चतरा पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है। नक्सलियों द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने के बाद ईलाके के लोगों के साथ-साथ कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी व संवेदक दहशत में हैं। वर्णवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी यहां सड़क बनवा रही है। यह गाड़ियां लुटु-तिलैया सड़क निर्माण कार्य में लगी थीं।
इस घटना से कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूर और कर्मी दहशत में हैं। ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी है। एक पुलिस अधिकारी ने नक्सली वारदात में फिलहाल एक जेसीबी को आग के हवाले करने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पूरी जानकारी वहां पहुंचने के बाद ही मिल सकेगी।
पूर्व में ही पुलिस ने इलाके में नक्सलियों की बढ़ती गतिविधि को लेकर संवेदकों को नक्सल प्रभावित इलाकों में बगैर सुरक्षा निर्माण कार्य नहीं करने व संवेदनशील जगहों पर गाड़ियां खड़ी नहीं रखने का आग्रह किया था। उसके बावजूद पुलिस को बगैर पूर्व सूचना दिये संवेदकों द्वारा सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इस पूरे मामले में भी पुलिस के कोई भी पदाधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि इलाके की घेराबंदी कर घटना को अंजाम देने वाले नक्सलियों व अपराधियों की धरपकड़ को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही घटना में शामिल नक्सलियों को धर दबोचा जाएगा।