गिरिडीह।
छठ पर्व के मौके पर भी राज्य में कई जगहों पर नक्सलियों ने तांडव मचाया। जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के टर्बोधर्मपुर गांव में पुल निर्माण कार्य में लगे मिक्सचर मशीन सहित एक जेसीबी और बाइक को शुक्रवार की देर रात नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। घटना का कारण उग्रवादियों को लेवी नहीं दिया जाना बताया गया है। जानकारी के अनुसार पुल निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचे तकरीबन 15 की संख्या में माओवादी नक्सलियों ने सबसे पहले निर्माण कार्य में लगे मुंशी को कब्जे में लेकर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद नक्सलियों ने वहां सोए कुछ अन्य मजदूरों के साथ भी मारपीट किया।
सभी नक्सली वर्दी के बजाय साधारण कपड़े में थे। साथ ही सभी हथियार से लैश थें। एसडीपीओ विनोद महतो और बिरनी थाना प्रभारी घटना की सूचना पर देर रात घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। उल्लेखनीय हो कि पिछले 2 माह के दौरान नक्सलियों ने दूसरी बार सरकारी योजना स्थल पर पहुंचकर तांडव मचाया है। इसके पहले डूमरी में भी नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया था। धर्मपुर गांव में पथ प्रमंडल द्वारा पुल निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। जिसका ठेकेदार दिलीप राय बताया गया है। पुलिस घटना को अंजाम देने वाले नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।