Nawada: रजौली के एसडीपीओ पंकज कुमार तथा अकबरपुर के थाना प्रभारी अजय कुमार ने पश्चिम बंगाल के युवक की फेंकी गई सड़ी गली लाश की गुत्थी को माचिस के डब्बे के पते तथा बीड़ी के रैपर के सहारे 24 घंटे में सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार के या है। युवक का शव बरामदगी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई थी। सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस ने बिना वैज्ञानिक जांच के ही इस मामले को अपने बौद्धिक क्षमता के आधार पर सुलझाया है। जिसके लिए एसपी अमरीश राहुल ने तारीफ की है। रजौली के एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि अकबरपुर के थाना प्रभारी अजय कुमार ने 26 दिसम्बर को फोन कर झाड़ी में लाश मिलने की सूचना दी थी। तब उसे जब्त करने का आदेश दिया था। लाश इतनी सड़ गई थी कि दुर्गंध के कारण किसी तरह उसे जब्त किया जा सका।
लाश के आसपास किसी तरह के कोई निशान नहीं थे ।जिसके आधार पर हत्या या फिर लाश लाकर फेक जाने की कोई सबूत मिल सकती थी।एसडीपीओ ने कहा कि भारी मशक्कत के बाद मृतक युवक के पॉकेट से एक माचिस का डब्बा मिला जो तमिलनाडु लिखा था। जिससे साफ जाहिर हो गया कि या तो मृतक तमिलनाडु का है या फिर इलाके के कोई लोग तमिलनाडु में रहते थे।जिनकी हत्या हो गई है । घटनास्थल के कुछ दूर पर मिली बीड़ी से स्पष्ट हो गया कि बंगाल के लोग अधिकांश बीड़ी पीते हैं। जांच के क्रम में पाया गया कि पुल के पास मेला लगा हुआ है। यह मेला 10 दिन पूर्व झारखंड के लोगों ने लगाया है ।जिसमें पश्चिम बंगाल के मजदूर काम कर रहे थे।
डीएसपी ने थाना प्रभारी अजय कुमार को बताया की लाश इसी मेल से संबंधित हो सकती है। मेले के मलिक तथा मैनेजर को पड़कर कड़ाई से पूछताछ की गई ।लेकिन दोनों ने तथ्य को छुपा लिया ।जब काम कर रहे कुछ कर्मचारियों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो लोगों ने स्वीकार किया कि 13 दिसंबर को जनरेटर चलाने के दौरान पश्चिम बंगाल के काम कर है मजदूर की मौत करंट लगने से हो गई थी। मेले के मालिक तथा मैनेजर ने पुलिस केस से जान बचाने के लिए उसे झाड़ी में ले जाकर छुपा दिया था। ताकि उसके परिजनों को बताया जा सके वह काम नहीं कर यहां से वापस जा चुका है । विस्तृत जानकारी के लिए किसी वैज्ञानिक माध्यम का प्रयोग किये बगैर बुद्धिमत्ता के साथ इस लाश की गुत्थी सुलझा ली गई ।
इस मामले में प्रबंधक तथा मलिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।एसपी ने 24 घंटे के भीतर लाश की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर लेने के लिए रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार तथा अकबरपुर के थाना अध्यक्ष अजय कुमार को शाबाशी दी है।