Nawada News:- नवादा पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से दो कुख्यात नक्सली काे गिरफ्तार किया है।
एसटीफ अरवल जिले की पुलिस के सहयोग से नवादा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है वर्षों से फरार चल रहे दो हार्डकोर नक्सलियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सलियों के नाम इंद्रजीत महतो उर्फ पंकज उर्फ पप्पू और संतोष चौधरी है.

जानकारी अनुसार, नवादा पुलिस और एसटीएफ को अरवल के परासी थाना क्षेत्र में हार्डकोर नक्सली इंद्रजीत महतो और संतोष चौधरी के छिपे होने की सूचना मिली. जिसके बाद बिहार एसटीएफ के नेतृत्व में जिला आसूचना इकाई नवादा और सिरदला थानाध्यक्ष मोहन कुमार के साथ संयुक्त अभियान चला कर मजदूरी करते हुए हार्डकोर नक्सली इंद्रजीत महतो और संतोष चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया.
एसटीएफ ने नक्सलियों से पूछताछ के बाद पुलिस को सौंपा
गिरफ्तारी के बाद दोनों नक्सलियों को गया जिला स्थित एसटीएफ शिविर में पुछताछ करने के बाद सिरदला थानाध्यक्ष मोहन कुमार को सौंप दिया गया। सिरदला पुलिस गिरफ्तार नक्सलियों को लेकर नवादा पहुंची। थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूचना पर हमलोगों ने छापा मारा. दो नकस्लियों को गिरफ्तार किया गया है. इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. इसके अन्य सहयोगियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है