Nawada: पुलिस ने अंतर जिला वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी गए सिलेंडर लदे पिकअप को बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी कई राज्यों में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करता है। गिरफ्तार अभियुक्तों में औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र अंतर्गत बगही गांव निवासी मिथिलेश यादव का पुत्र पंकज कुमार उर्फ जमादार, गया जिले के गुरारू थाना क्षेत्र अंतर्गत बरोड़ह गांव निवासी विकास कुमार सिंह का पुत्र शुभम कुमार एवं औरंगाबाद जिले के कौथू थाना क्षेत्र के जद्दू बीघा गांव निवासी राधेश्याम का पुत्र शत्रुघ्न कुमार शामिल है।गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने चोरी की महिंद्रा कंपनी का पिकअप वैन भी बरामद किया है ।जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर-02 जीए 3095 है। साथ ही 40 गैस सिलेंडर, दो मोबाइल बरामद किया है।
पकरीबरवां पुलिस अनुमंडल के डीएसपी महेश चौधरी ने बताया कि वारिसलीगंज थानाक्षेत्र के बागी बगडीहा से 16 फरवरी की रात्रि राजेश गुप्ता का 64 गैस सिलेंडर से भरा हुआ पिकअप वैन अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया। डीएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पिकअप भान को गया के गुरारू थाना क्षेत्र के बरोरह गांव निवासी विकास कुमार सिंह का पुत्र शुभम कुमार के घर से 40 सिलेंडर के साथ बरामद किया।जबकि पिकअप चोरी करने वाले दो अन्य चोर को औरंगाबाद से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधी शत्रुधन कुमार औरंगाबाद में भी चार लूट कांडों में शामिल है।जिसकी निशानदेही पर लूट का टेंपो औरंगाबाद पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है। जिसे औरंगाबाद पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। डीएसपी महेश चौधरी ने बताया कि यह सभी गिरफ्तार अपराधी अंतर राज्यीय वाहन चोर गिरोह का सदस्य है ।जो अलग-अलग जिलों में वाहन चोरी की घटना को अंजाम देता है।पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।