Nawada: अवैध बालू खनन में लगे माफिया के हौसले दिनों-दिन बुलंद हैं। रविवार को सिरदला पुलिस लौन्द बाजार में अवैध खनन रोकने गए पुलिस बल पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया । इस दौरान बालू माफिया ने पुलिस टीम में शामिल दारोगा पर ही गाड़ी चढ़ा दी। जिसमें ट्रैक्टर के चपेट में आकर एक दरोगा बुरी तरह जख्मी हो गए । जिन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
बताया जाता है कि अवैध बालू खनन की जानकारी मिलने के बाद सिरदला पुलिस लौन्द बाजार में छापेमारी करने पहुंची थी। इसी दौरान बालू माफिया ने थाने में तैनात दारोगा संजीव कुमार पर गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए। इस घटना को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है तथा माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि कि दिनदहाड़े माफिया ट्रैक्टर से बालू का उठाव कर रहे हैं। वहीं कई थानों की पुलिस इन कारनामों मूकदर्शक बनी हुई है। नागरिकों का यह कहना है कि पुलिस कार्रवाई नहीं करती जहां उसे पैसे मिलते हैं।