Nawada: जिले में चार दिन पूर्व पकरीवरावा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधौली पंचायत के मुखिया पप्पू मांझी हत्या कांड का मुख्य अभियुक्त समेत घटना में शामिल सभी पांच अभियुक्तों कोटना प्रभारी अजय कुमार ने छुट्टी से आते ही मंगलवार को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या में प्रयुक्त किए गए कट्टा के साथ पांच कारतूस भी शूटर निखिल विश्वकर्मा के घर से बरामद कर लिए गए है। इस सफलता के लिए एसपी कार्तिकेय शर्मा ने थाना अध्यक्ष शाहिद पूरे टीम को बधाई दी। घटना के सबंध में मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देतें हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेश चौधरी ने बताया की बुधौली पंचायत के वर्तमान मुखिया पप्पु माझी की इंण्टर विद्यालय बुधौली के परिसर में सोया अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
बरामद किये गए हथियार में एक देशी कट्टा, दो जिंदा कूरतुस,एक खाली खोखा . दो बारूद भरा हुआ खोखा को बरामद किया गया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज कर अग्रेतर कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गयी है। थाना प्रभारी अजय कुमार द्वारा हत्याकांड का उद्वेदन कर शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिए जाने के मामले के इलाके में सराहना की जा रही है।