Nawada: नाबालिग से रेप के दोषी पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव को रविवार को पेरोल पर छोड़ दिया गया है। राजबल्लभ यादव के पूर्व विधायक व मंत्री रहे है। वे लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी माने जाते है। राजबल्लभ की पत्नी विभा देवी अभी भी नवादा से राजद की विधायक है.
नाबालिग के साथ रेप के मामले में आजीवन कारावास के सजायाफ्ता राजबल्लभ यादव को 15 दिनों की पैरोल मिली है। जेल प्रशासन ने उसे अपनी मां की इलाज के लिए पैरोल पर छोड़ा है। जेल प्रशासन के मुताबिक राजबल्लभ यादव ने आवेदन दिया था कि उसकी मां की तबीयत खराब है। लिहाजा उन्हें 15 दिनों के लिए पैरोल पर रिहा कर दिया जाये। इसके बाद उसे 15 दिनों के लिए जेल से छोड़ा गया है। बेऊर जेल प्रशासन के मुताबिक राजबल्लभ यादव 22 अगस्त तक जेल से बाहर रहेंगे।
2016 में राजबल्लभ पर 15 साल की एक लड़की ने रेप का आरोप लगाया था। मामले में अदालत ने उसे उम्र कैद की सजा सुनायी है। उस वक्त भी बिहार में जेडीयू-राजद की साझा सरकार थी. ऐसे में राजबल्लभ के खिलाफ मामला काफी दिनों तक ठंढ़े बस्ते में पड़ा रहा. बाद में काफी विवाद के बाद राजबल्लभ पर कार्रवाई हुई. हालांकि उस दौरान भी पुलिस उसे पकड़ नहीं पायी थी. राजबल्लभ ने खुद सरेंडर किया था। जेल में बंद राजबल्लभ के रूतबे की खबरें पहले भी आती रही हैं. राजबल्लभ यादव को पैरोल मिलने के बाद उनके समर्थकों ने खुशी देखी जा रही।