Nawada: इंडसइंड बैंक के लापता मैनेजर का लाश नालंदा में मंगलवार को रेलवे ट्रैक पर मिली है। बैंक मैनेजर विनय कुमार सिंह शनिवार से ही लापता थे। कर्ज के कारण खुदकुशी की आशंका भी जताई जा रही है। मालूम हो कि परिजनो ने बैंंक मैनेजर के अपहरण का मामला दर्ज कराया है। शनिवार को बैंक मैनेजर मॉर्निंग वॉक कर निकले थे, जिसके बाद से ही लापता थे।
जानकारी अनुसार अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस एक्शन में आ गई थी। मामले में जांच पड़ताल गहराई से की गई और मोबाईल सर्विलास के आधार पर नालंदा के तुंगी रेलवे हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत अवस्था में बैंक मैनेजर का शव बरामद कर लिया गया।
नवादा के एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि प्रथम द्रष्टा नालंदा जिले में मोबाइल ट्रेसिंग में रहने का पता चला। बाद में पता चला कि तुंगी हाल्ट के निकट रेलवे ट्रैक पर लाश मिली है। जो सदर अस्पताल बिहारशरीफ में रखी है। इसकी सूचना मैनेजर के परिजनों को दी गई ।जब उनके पिता तथा परिजन बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचे तो कपड़े और चेहरे से अपने पुत्र मैनेजर विनय कुमार की पहचान कर ली । परिजनों ने यह भी बताया कि साढ़े तीन लाख रुपये हाल ही में पिता से भी लिए थे। अपने बहन से भी अच्छी खासी रकम कर्ज ले रखा था ।उनके मोबाइल खाते से लंबा चौड़ा ट्रांजैक्शन ही बता रहा है।
पुलिस का यह भी कहना है कि मोबाइल से उनको लूडो खेलने की आदत हो गई थी। जिसमें एक बड़ी राशि भी हार चुके थे। राशि हारने के अवसाद में ही शायद उन्होंने बिहारशरीफ जाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस इस मामले की और भी सघनता से जांच कर रही है। पुलिस ने अथक परिश्रम कर मैनेजर अपहरण कांड की सच्चाई का उद्भेदन कर लिया है इस मामले में और भी क्या हो सकता है ।इसकी पुलिस की जांच जारी है।