Nawada: जिले के अकबरपुर थाने के रहीमपुर गांव में पुलिस को शराब की सूचना देने को लेकर दो गुटों के बीच हुए सशस्त्र संघर्ष में पेट में चाकू लगने से एक की मौत हो गई । वहीं 9 घायल हो गए । मामले में अकबरपुर के थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने मौका ए वारदात से 9 घायलों को मारपीट में शामिल रहने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है। इसमें चाकू मारनेवाला करण मांझी भी शामिल है।
थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली के रहीमपुर गांव में सरयू मांझी तथा सुरेश मांझी के परिवार के बीच जमकर संघर्ष हो रहा है ।जब पहुंचे तो देखे कि 9 लोग घायल हैं। अालो मांझी के पेट में चाकू लगा है ।जिन्हें इलाज के लिए अकबरपुर अस्पताल लाया गया ।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अलो मांझी को नवादा सदर अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । आलो मांझी को करण कुमार ने पेट में चाकू मार दी थी।
संघर्ष का कारण बताते हुए अकबरपुर के थानाध्यक्ष ने बताया कि 15 जून को सरयू मांझी के घर से 180 लीटर शराब बरामद किया गया था। जिस में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गई थी। इस बात को लेकर सरयू मांझी के परिवार ने सुरेश मांझी के परिवार पर पुलिस को सूचना देने का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया ।दोनों पक्ष के बीच तेज हथियार से वार शुरू हो गए ।जिसमें 9 लोग घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दोनों पक्ष से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।वही एक घायल आलो मांझी की मौत हो चुकी है ।जिसके पेट में चाकू लगा था।
प्रथम पक्ष से करण मांझी, रोहित मांझी ,अनुज मांझी ,शीला देवी ,दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया है । वहीं दूसरे पक्ष से दुखी मांझी,सूरज मांझी,पिंटू मांझीको गिरफ्तार किया गया है । आलो मांझी की भी गिरफ्तारी की गई थी ।लेकिन घायल होने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है। किसी अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।