Monday, 20 May 2024 || 08:40

Nalanda : जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र में शनिवार को एक तालाब किनारे करंट से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद एक महिला की तबीयत बिगड़ गयी। मृतकों में दो सगे भाई और एक उनका भांजा है। मृतकों में पंकज राम, मिथुन राम और गुलशन कुमार शामिल हैं।

जानकारी  मुताबिक तीनों तालाब के पास पहुंचे थे, जहां लगे तार में करंट दौड़ रहा था। सभी इस बात से अंजान थे। अचानक गुलशन कुमार करंट की चपेट में आ गया। उसे बचाने के लिए उसका मामा पंकज और मिथुन तालाब में कूद पड़े, इससे तीनों करंट की चपेट में आ गए।
स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में तीनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीनों की मौत की पुष्टि हुई।

गुलशन अपने ननिहाल ताराबीघा गांव शादी समारोह में आया हुआ था । 23 अप्रैल को मामा की बेटी की शादी हुई थी । हादसा के बाद परिवार का रो रो कर बुरा हाल है ।घटना की जानकारी मिलते ही राजगीर एसडीओ कुमार ओंकेश्वर , डीएसपी प्रदीप कुमार गांव पहुंचकर लोगों को करवाई और मुआवजा का आश्वासन दिया । उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच कर संबंधित तालाब मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस हादसे की खबर सुनकर मृतक के परिवार की एक महिला की तबीयत भी बिगड़ गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। चर्चा है कि तालाब में मछली पाला जा रहा था और इसकी सुरक्षा के नजरिए से करंट वाले तार घेरे गए थे। फिलहाल, पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version