Tuesday, 21 May 2024 || 00:58

Nalanda:  गत 6 सितंबर को  घोड़ा कटोरा पहाड़ी झील में पर्यटकों के साथ हुई मारपीट और लूटपाट की घटना का पुलिस ने  उद्भेदन करते हुए  11 अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। इनके पास से लुटे गए मोबाइल सहित अन्य सामग्री भी बरामद की गई है। सभी अपराधी जिला नवादा स्थित नारदीगंज थानाक्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से हैं। जिसमें नारदीगंज थानाक्षेत्र के श्री पतियां निवासी नीतीश कुमार , धनरूआ कुमार उम्र 21 वर्ष  के अलावे  खुझा निवासियों में विमलेश कुमार उम्र 20 वर्ष , नितीश कुमार उम्र 19वर्ष , छोटु कुमार उम्र 21वर्ष , कन्हैया कुमार उम्र 20वर्ष , इन्दजीत कुमार उम्र 19 वर्ष , छिलकापर निवासी सागर कुमार उम्र 22वर्ष , पंकज कुमार उम्र 22वर्ष , अजय कुमार उम्र 19वर्ष व बड़सेरा निवासी सुरज कुमार उम्र-19वर्ष के नाम शामिल हैं।  इन बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।

राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने प्रेस वार्ता में  बताया कि बीते 6 सितंबर को पश्चिम बंगाल से घोड़ा कटोरा पहाड़ी झील यात्रा पर टोटो से जा रहे पश्चिम बंगाल के पर्यटकों पर, अचानक हमला बोल कर मारपीट और लुटपाट की घटना को अंजाम दिया था।  इस बाबत घटना के पीड़ित पश्चिम बंगाल के कोलकत्ता स्थित गरफा थानाक्षेत्र के आदर्श धाकुड़िया निवासी पर्यटक नवीन कुमार ने राजगीर थाने में मामला दर्ज कराया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नालंदा द्वारा राजगीर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। फिर टीम द्वारा की गई त्वरित कार्घरवाई में घटना का सफल उद्भेदन किया गया। और जिसमें संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी कर घटना में लुटे गए मोबाईल बरामद भी कर लिया गया। जिसमें ऐप्पल कंपनी तथा मोटरोला कंपनी का एक एक मोबाईल है।

वहीं टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में टीम लीडर राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार, राजगीर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह के अलावे जिला आसूचना ईकाई पुअनि आलोक कुमार, राजगीर थाना के पुअनि शैलेश कुमार, रवि कुमार सहित जिला आसूचना इकाई के अन्य पुलिसकर्मियों सहित राजगीर थाना के सशस्त्र पुलिस बल मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version