Nalanda : नगरनौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामघाट महमदपुर गांव स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में सोमवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक डकैती की घटना को अंजाम देते हुए 11.30 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। जानकारी अनुसार करीब 6 की संख्या में बदमाश बैंक में घुस आए, जिसमें से एक ने कहा कि एटीएम से पैसा निकालने हैं। उसे कहा गया कि एटीएम बाहर है। इसके बाद उनमें से एक बदमाश डायरेक्ट काउंटर की तरफ छलांग लगा कर चला गया। जहां मैनेजर को अपने कब्जे में लेकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।
घटना के संबंध में बैंककर्मी नीतीश कुमार ने बताया कि लंच के बाद जब बैंक खुला तो दो बाइक पर सवार 6 से 7 की संख्या में अपराधी बैंक के अंदर घुस आए। कर्मियों को शक हुआ तो उन्होंने पूछा कि आपको क्या चाहिए तो अपराधियों ने बताया कि एटीएम लेना है। फिर उतना में दूसरे अपराधी भी पहुंच हथियार निकाल कर बैंककर्मी को बंधक बना लिया और पैसा मांगने लगे। जब बैंक कर्मी विरोध किया तो मारपीट किया.
वहीं पिस्टल की नोक पर सभी ग्राहकों को बदमाशों ने बंधक बना लिया और उनलोगों के लॉकेट, सोने की चैन के अलावे पॉकेट में रखे रुपए को भी लूट लिए। वहीं बदमाशों ने भागने के दौरान दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग भी कर दी। हवाई फायरिंग करते हुए बदमाश चंडी की ओर निकल गए। बदमाशों के द्वारा करीब 11 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।
फिलहाल बैंक प्रबंधक रुपए के आकलन में जुटे हुए हैं। वहीं पुलिस ने मौके से लावारिस अवस्था मे एक बाइक भी बरामद की है।लूट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी नगरनौसा एवं चण्डी पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए हैं।