Nalanda: रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहारशरीफ-रहुई मार्ग पर मंगलवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े बंधन बैंक के कर्मी को गोली मारकर 2.90 लाख्र रुपये लूट लिये। बैंक कर्मी की पहचान नवादा जिला के पकरीवरावां निवासी सरदार यादव के पुत्र मुकेश कुमार के रुप में की गई है। वह रुपये लेकर बाइक से बिहारशरीफ से रहुई जा रहा था। घायल बैंककर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी अनुसार वह बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर स्थित बैंक की शाखा से बैग में रुपये लेकर रहुई स्थित शाखा जा रहा था। इस दौरान सोहसराय हॉल्ट के पास पहुंचते ही बाइक सवार दो बदमाशों ने उसकी गाड़ी रुकवायी। विरोध करने पर गोली मार दी और बैग लेकर भाग निकलें। स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए रहुई अस्पताल लाया गया।
गोली युवक की बांह में लगी है। रहुई थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि बदमाश बिहारशरीफ से ही उसका पीछा करते हुए आ रहे थे। रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी अस्पताल पहुँच कर घटना की जानकारी ली |